BPSC Practice Set in Hindi & English
For other BPSC Practice Set CLICK & Click for 2nd Set
Topics – Rivers & Soil
- Which river flows in Bihar whose source is located in the state of Madhya Pradesh?
बिहार में बहने वाली किस नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है ?
A. पुनपुन
B. सरयु
C. सोन
D. कमला
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
- Which of the following statements is false?
निम्न में से कौन कथन असत्य है
- गंडक नदी सारण और वैशाली जिलों की सीमा बनाती है, तथा सोनपुर में गंगा में मिल जाती है
- बागमती, मुंगेर के उत्तर में गंगा में मिलती है
- सरयू नदी में पूरे वर्ष जल रहता है
- सोन नदी नाम्पा ( नेपाल ) से निकलती है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans- 1, 2, 3 is correct
- Which of the following statements is false?
निम्न में से कौन कथन असत्य है
- रोसड़ा नगर से 2 मील दूर सिंधिया नामक स्थान के निकट बागमती एवं बूढ़ी गंडक नदियों का संगम होता है
- बागमती नदी बाढ़ के दिनों में अपना प्रवाह मार्ग बदलती रहती है
- कमला नदी अपने साथ बाढ़ लाती है तथा मार्ग बदलने के कारण विनाशकारी क्षति पहुंचाती है
- कोसी नदी का नाम कौशिकी है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
All correct
- Which of the following statements is false?
निम्न में से कौन कथन असत्य है
- पुनपुन नदी छत्तीसगढ़ के पठारी भाग से निकल कर पटना में बहते हुए फतुहा के पास गंगा में दक्षिण से मिलती है मुंबई
- बिहार एवं उत्तर प्रदेश के बीच सीमा बनाने वाली तथा चौसा के निकट दक्षिण से गंगा में मिलने वाली ‘कर्मनाशा ‘ को अपवित्र नदी कहा जाता है
- पितृपक्ष के दौरान तीर्थयात्री अजय नदी में स्नान करते हैं
- गंगा उत्तराखंड के गंगोत्री ग्लेशियर से भागीरथी के नाम से निकलती है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Except 3 All Correct.
- Which of the following statements is TRUE?
निम्न में से कौन कथन सत्य है
- बिहार में गया, रोहतास और नवादा जिलों में अनेक स्थानों पर जलप्रपात मिलते हैं
- ककोलत जलप्रपात नवादा जिले में मुख्यालय से 16 किमी दक्षिण में स्थित है
- दुर्गावती जलप्रपात रोहतास जिले में स्थित है
- बक्सर जिले में कर्मनाशा नदी पर एक जलप्रपात है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans – ALL CORRECT
- Which of the following is NOT CORRECTLY matched
निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है
- ब्रह्म कुंड – राजगीर
- सूर्य कुंड – राजगीर
- सीता कुंड – मुंगेर
- रामेश्वर कुंड – राजगीर
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
रामेश्वर कुंड मुंगेर में है
Gaumukh kund, rishi kund , laxman kund — Munger
Nanak kund, saptdhara kund, makhdum kund — Rajgir
Bihar ke kund – Tricks
बस सात गम है ना
ब्रह्म कुंड – ब
सूर्य कुंड – स
सप्तधारा- सात
गौमुख कुंड – ग
मखदूम कुंड – म
नानक कुंड – ना
- Which rivers of north bihar which flowing from west to east and then meets Ganga river. Pick the correct sequence.
उत्तर बिहार की नदियां जो पश्चिम भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, कौन सा समूह सही क्रम दर्शाता है ?
- गंडक – सरयु- बूढ़ी गंडक – बागमती
- सरयु – गंडक – बूढ़ी गंडक – बागमती
- घाघरा – बूढ़ी गंडक – गंडक – कोसी
- सरयु – बूढ़ी गंडक- गंडक – बागमती
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
- Rivers flowing in Bihar whose source located in the Himalayas’ Mahabharata range , Nepal. Choose the Correct group.
बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी में है, सही समूह चुने
- कमला– बागमती– महानंदा
- महानंदा – कमला – गंगा
- कोसी – सोन- घाघरा
- कमला – गंडक – घाघरा
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
- सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली कौन सी नदी है – बूढ़ी गंडक
- The river determining the boundary line between the Saran district (situated in the northwest part of Bihar) and Uttar Pradesh
बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाली नदी है :
- बूढ़ी गंडक
- गंडक
- घाघरा
- कमला
- उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
- What type of soil is found in the Terai region?
तराई क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
- शुष्क
- कंकर युक्त
- दलदली
- ऊसर
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
दलदली – इस तरह की मिट्टी में गन्ना, धान जैसी फसलें उपजाई जाती है
- Where is the new alluvial soil area in Bihar?
नवीन जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र बिहार में कहां पर है ?
- पूर्वी क्षेत्र में
- पठारी क्षेत्र में
- तराई क्षेत्र में
- तराई क्षेत्र के दक्षिण में
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
नवीन जलोढ़ मिट्टी (New Alluvial Soil) को बांगर मिट्टी भी बोलते हैं
Explanation: The new alluvial soil is expanded in Kosi region of Purnea and Saharsa district and it is also found in Darbhanga, Muzaffarpur and Champaran. Lime and perennial elements are not found in this soil and it is dark brown in color.
नवीन जलोढ़ मिट्टी पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में इसका विस्तार अधिक है और साथ ही साथ दरभंगा, मुजफ्फरपुर, चंपारण में भी पाई जाती है. इस मिट्टी में चूना और छारीय तत्व नहीं पाए जाते हैं और यह गाढ़े भूरे रंग की होती है और थोड़े काले रंग के भी होती है. और इसी कारण इसे कहीं-कहीं करैल और कैवाल भी बोलते हैं. इस मिटटी में धान, जूट और गेहूं भी उगाई जाती है.
नवीन जलोढ़ मिट्टी बाढ़(Floods) के मैदान में पाई जाती है, क्योंकि यह बाढ़ के द्वारा लाई जाती है.
- In which area defaced/clay soil can be found?
किस क्षेत्र में “टाल मिट्टी” पाई जाती है ?
- तराई क्षेत्र में
- पठारी क्षेत्र में
- गंगा के दक्षिण क्षेत्र में
- गंगा के उत्तरी मैदान में
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
This Soil is Good for rabi crops after water dries.
- Red Clay Soil is found in which region of Bihar ?
बिहार राज्य में लाल बलुई मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
- पटना
- गया
- रोहतास
- कैमूर
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
कैमूर , रोहतास is Ans
यह पठारी मिट्टी है इसमें बालू की मात्रा अधिक है. इसमें मोटे अनाज उगाए जाते हैं / This is Plateau Soil and have high content of sand in it. In this, thick grains are grown, like millet.
- बिहार के किस क्षेत्र में करैल या कैवाल मिट्टी पाई जाती है ?
A. भागलपुर
B. पटना
C. मुंगेर
D. मधुबनी
E. उपरोक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans- भागलपुर पटना मुंगेर
- Rock clay soil found in which region of Bihar ?
बलथर मिट्टी बिहार में कहां पाई जाती है ?
- कैमूर क्षेत्र
- टाल क्षेत्र
- दक्षिण गंगा मैदान का दक्षिणतम स्थान
- उत्तरी गंगा मैदान
- उपरोक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
बलथर मिट्टी में बालू और कंकर की बहुलता होती है . Not good for growing crops.
17. Which type of soil is found in 90% of area of Bihar?
बिहार के 90% क्षेत्रों में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
- काली मिट्टी
- लाल मिट्टी
- जलोढ़ मिट्टी ( Alluvial Soil )
- लावा मिट्टी
- उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
- What kind of vegetation is there in Bihar state?
बिहार राज्य की वनस्पति किस प्रकार की है ?
- तराई वन
- भूमध्य – सागरीय वन
- पठारी वन
- पर्णपाती वन – Deciduous Forests
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त मैं से एक से अधिक
- Which of the following has moist deciduous forests in Bihar state?
बिहार राज्य में आद्र पर्णपाती वनों का प्राप्ति क्षेत्र निम्न में से कौन है?
- किशनगंज जिले का पूर्वोत्तर भाग / North-Eastern part of Kishanganj District
- तराई क्षेत्र / Lowland area
- राजगीर की पहाड़ियां
- सोमेश्वर पहाड़िया
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
3 Wrong & 1, 2, 4 are correct.
आद्र पर्णपाती वनों में मुख्यतः साल के वृक्ष उगते हैं / In such forests, Sal trees are found
Sal forests are abundant in the southern Bihar in the districts of Kaimur, Rohatas, Aurangabad, Gaya, Jamui, Munger and Banka.
The West Champaran district has moist deciduous Sal forest while south Bihar has dry deciduous Sal Forests. Most of the Natural Forests are notified as protected Forests.
- Which of the following is/ are correct ?
इनमें से कौन सा कथन सही है ?
1. वर्तमान बिहार में 7.1% भूभाग पर वन का विस्तार है.
2. बिहार राज्य में गंगा के दक्षिणी मैदान में राजगीर आदि पहाड़ी क्षेत्रों में सीमित वन क्षेत्र उपलब्ध है.
3. बिहार में सामान्यता मानसूनी वन मिलते हैं.
4.तराई क्षेत्र में उपोष्ण पर्णपाती वन पाए जाते हैं.
5. उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans- All correct
- बिहार में वनों के बाहर ( यानी वनों को छोड़ कर) प्रति हेक्टेयर पैरों की औसत मात्रा कितनी है
13.6
- बिहार के अररिया जिले में परमान डॉल्फिन अभयारण्य (Sanctuary) स्थित है.
- Which of the following has Dry deciduous forests in Bihar State ?
बिहार राज्य में शुष्क पर्णपाती वनों का प्राप्ति क्षेत्र निम्न में से कौन है ?
- रक्सौल
- कैमूर पहाड़ी
- पूर्णिया
- अररिया
- उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
ALL CORRECT
24. इनमें से कौन सही है?
1. वनोत्पाद (Forest produce) आधारित प्लाईवुड निर्माण उद्योग बिहार के बेतिया, पटना एवं मुजफ्फरपुर में स्थित है.
2. वनोत्पाद आधारित कत्था उद्योग बिहार राज्य के बेतिया में कार्यरत है
3.बिहार राज्य में वन उत्पादों के एकत्रीकरण एवं विपणन का दायित्व बिहार राज्य वन विकास निगम के ऊपर है.
4. वन उत्पादों की बिक्री से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है.
5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans- All Correct
25. बिहार का कौन सा उद्यान गैंडा प्रजनन की दृष्टि से देश में प्रथम है ?
1. संजय गांधी जैविक उद्यान
2. विक्रमशिला अभयारण्य
3.गौतम बुद्ध अभयारण्य
4.भीम बांध वन्य जिव अभयारण्य
5.उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans is A in Patna. यहां पर एक 11 कमरों का सांप घर (Snake House) भी है.
किस पक्षी विहार में लालशर पक्षी पाया जाता है ?
बक्सर पक्षी विहार – यह पक्षी कश्मीर से अक्टूबर महीने में बक्सर आते है
गोगाबिल पक्षी विहार-
यह कटिहार में है – इसे 1990 में पक्षी विहार की मान्यता मिली थी
यहां धनुषाकार झील पाई जाती है
Gogabil lake of Katihar district is one of the largest wetlands of Bihar