Important questions for bpsc prelims 2018 in hindi & english – Don’t Miss

BPSC  Practice Set in  Hindi & English

For other BPSC Practice Set CLICK CLICK 2nd Set

For Weekly PIB Gist  (Press Information Bureau) CLICK

BPSC  Practice Set Questions

 

 

Q.1. Consider the following statements
निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

  1. बिहार में प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता राष्ट्रीय औसत से काफी कम है(Per capita land availability in Bihar is much lower than the national average)
  2. बिहार में सीमांत किसानों की संख्या अत्यंत ऊंची है (The number of marginal farmers in Bihar is very high)
  3. बिहार राज्य का देश के राष्ट्रीय सकल फसल क्षेत्र (National gross cropped area) मे योगदान अत्यंत कम है
  4. बिहार के राज्य सकल घरेलू उत्पाद (State gross domestic product) मैं कृषि का सबसे बड़ा योगदान
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

All Correct

Per person land availability (प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता) in Bihar 0.18%
Per person land availability  National0.25%
सीमांत किसानों की संख्या (Marginal Farmers) Bihar – 76%
बिहार के राज्य सकल घरेलू उत्पाद (State gross domestic product) मैं कृषि का 43% contribution
बिहार राज्य का देश के राष्ट्रीय सकल फसल क्षेत्र (National gross cropped area) में contribution 5.3%

बिहार में किस खाद्यान्न फसल के अधीन क्षेत्रफल सर्वाधिक है (The area under which food crop is highest in Bihar) —  Ans – धान (Grain) और दूसरे नंबर पर गेहूं (Wheat) और तीसरे नंबर पर है मक्का (Maize).


Q.2. Which cash crop has the largest area in the area under cash crops in Bihar?
बिहार में नगदी फसलों के अधीन क्षेत्रफल में सर्वाधिक क्षेत्रफल किस नगदी फसल का है ?

  1. गन्ना
  2. आलू
  3. कपास
  4. जूट
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q.3. Most of the area under pulse crops in Bihar is subject to which of them
बिहार में दलहन फसलों के अधीन क्षेत्रफल में सर्वाधिक क्षेत्रफल इनमें से किसके अधीन है

  1. अरहर
  2. चना (gram)
  3. मसूर (Lentil)
  4. खेसारी
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

      Pulse Crops according to Area —   मसूर  >  मूंग >  खेसारी


Q.4. Consider the following statements
     निम्न कथनों पर विचार कीजिए

  1. बिहार के मुख्य फसलें राबी खरीफ और जैद है
  2. बिहार में रबी की फसल मार्च-अप्रैल में काटी जाती है
  3. बिहार में खरीफ फसल जून- जुलाई में बोई जाती है
  4. बिहार में जैद (zaid) फसलों का उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र मुजफ्फरपुर, सहरसा और दरभंगा है
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- All Correct


Q.5.Which of the following is the highest area under which oilseeds production in Bihar?बिहार के तिलहन उत्पादन में इनमें से किसके अधीन सर्वाधिक क्षेत्रफल है.

  1. सूरजमुखी
  2. सरसों
  3. तीसी (Flaxseeds)
  4. मूंगफली
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q.6. Consider the following statements
       निम्न कथनों पर विचार कीजिए

  1. बिहार राज्य में अगहनी (Igneous crops), गरमा एवं भदई फसलों के रूप में धान की फसल उगाई जाती है
  2. बिहार में 54,00000 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है
  3. बिहार के 125 सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों में धान की फसल उगाई जाती है
  4. बिहार में धान गंगा के उत्तरी दक्षिणी दोनों मैदानों में पाया जाता है
  5. E. उपयुक्त में से कोई नहीं / उपयुक्त में से एक से अधिक है

Ans – All Correct

 

ऋतुओं के आधार पर फसलों का वर्गीकरण
#Trick:— “गोरखा”

  1. गो— गरमा फसल
  2. र— रबी फसल
  3. खा— ख‍रीफ फसल

➨ऋतुओं के आधार पर फसलों को निम्न तीन वर्गो मे बांटा गया है—

  1. रबी की फसल — ये फसलें सामान्यतः अक्टूबर-नवम्बर के महिनों में बोयी जाती है, और मार्च-अप्रैल में काट ली जाती हैं। इसकी मुख्य फसलें हैं— गेहू, जौ, चना, मटर, सरसो, आलू, राई आदि।
  1. ख‍रीफ की फसल — इन फसलों को जुन-जुलाई में बोया जाता है, और इन्हें नवम्बर-दिसम्बर में काटा जाता है। इसकी मुख्य फसलें हैं— धान, गन्ना, तिलहन, ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर आदि।
  1. गरमा की फसल — ये फसलें मूख्यतः मई –जून में बोयी जाती हैं, और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती हैं। इसकी मुख्य फसलें हैं— राई, मक्का, ज्वार, जूट और मडुआ।

Q.7. Consider the following statements
     निम्न कथनों पर विचार कीजिए

  1. बिहार में बलुई दोमट मिट्टी गेहूं की फसल के उत्पादन के लिए उपयुक्त है (Balu loam clay in Bihar is suitable for the production of wheat crop.)
  2. गेहूं की खेती बिहार के लगभग 26.5 लाख हेक्टेयर भूमि में होती है
  3. गेहूं उत्पादन में बिहार का छठा स्थान है पूरे देश में
  4. बिहार के दरभंगा, सिवान, समस्तीपुर एवं सारण गेहूं उत्पादन के प्रमुख जिले हैं
  5. उपयुक्त में से कोई नहीं / उपयुक्त में से एक से अधिक है

Ans- All Correct


Q.8.Consider the following statements 

निम्न कथनों पर विचार कीजिए

  1. जूट उत्पादन में बिहार राज्य का देश में दूसरा स्थान है
  2. जूट का उपयोग कम गुणवत्ता वाले कपड़े, बोरी, रसी, गलीचे इत्यादि में होता है
  3. गन्ना बिहार का प्रमुख नगदी फसल है (Sugarcane is the major cash crop of Bihar)
  4. बिहार में गन्ने के सघन उत्पादन के क्षेत्र सारण, चंपारण, सिवान एवं गोपालगंज जिला में सीमित है
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपयुक्त में से एक से अधिक

Ans – All Correct,   West Bengal is leading producer of Jute


Q.9. Which district of Bihar is the leading producer of Mahua ?
     बिहार का कौन सा जिला महुआ उत्पादन में अग्रणी है ?

  1. दरभंगा
  2. मधेपुरा
  3. समस्तीपुर
  4. सहरसा
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से अधिक

Ans- All are leading producer.


Q.10. Consider the following statements
         निम्न कथनों पर विचार कीजिए

  1. बिहार के मैदानी क्षेत्रों में मूंग की खेती की जाती
  2. बिहार का प्रमुख मसूर उत्पादक जिला पटना है
  3. बिहार का सर्वाधिक जवार (Jowar) उत्पादक क्षेत्र शाहाबाद है
  4. मक्का बिहार के 8% हिस्से में उगाया जाता है
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- All Correct

Facts:
सासाराम और भोजपुर — शाहाबाद के क्षेत्र  (Area)
मूंग की खेती मैदानी क्षेत्र (Plains) में पहाड़ी (hilly) और पठारी(Plateau) क्षेत्र में नहीं

तंबाकू उत्पादन में बिहार का कौन सा स्थान है – छठा स्थान
Which place of Bihar is in tobacco production – Sixth place
Andhra Pradesh is number One in Tobacco Production


Q.11. Which of the following statements is true?
      निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?

  1. जूट के उत्पादन में बिहार का पूरे देश में दूसरा स्थान है
  2. बिहार का मक्का उत्पादन में देश में दूसरा स्थान (Bihar is second largest producer of maize in country)
  3. बिहार में नालंदा, गया, पूर्णिया प्रमुख मेसता उत्पादक जिले हैं
  4. बिहार चावल के उत्पादन में देश में पांचवें स्थान पर है
  5. उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपयुक्त में से एक से अधिक

All Correct – Ans
Cotton, Jute and Mesta are fibre crops.
(
मेसता) Mesta Crops


Prelims Facts

BPSC Practice Set

–> स्वामी सहजानंद सरस्वती ने 1928 में बिहटा में किस आश्रम की स्थापना की थी ?
Ans – सीताराम आश्रम

–> In the 1920s, who formed the United Political Party to suppress farmers?
1920 के दशक में किसानों का दमन करने के लिए यूनाइटेड पॉलीटिकल पार्टी का गठन किसने किया था
Ans- जमींदारों ने

–> चंपारण: सत्याग्रह के सहयोगी के लेखक कौन है ? अरविंद मोहन

–> बिहार छात्र सम्मेलन (Bihar Student’s Conference ) की स्थापना किसने की थी ?
Ans- डॉ राजेंद्र प्रसाद

–> असहयोग आंदोलन के दौरान गठित बिहार राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य (Prinicipal) कौन थे
Ans – डॉ राजेंद्र प्रसाद & the chancellor was मजहर उल हक

–> जनसंख्या में बिहार का सबसे छोटा जिला है- शेखपुरा

–> क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला पश्चिम चंपारण है और सबसे छोटा जिला शिवहर है. जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला पटना है

–> नौकरियों में आरक्षण (Reservation) का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद से प्रेरित है ?अनुच्छेद -16 Article -16

–> बुद्धचरित के लेखक का नाम क्या है – अश्वघोष

–> किस विदेशी यात्री ने अपने भारतीय संस्मरण (Reminiscences) अपनी किताब ” सी यू की ” में संकलित किया है — व्हेनसॉन्ग
व्हेनसॉन्ग को यात्रियों का राजकुमार भी कहते हैं

–> किस राष्ट्रवादी को बिहार विभूति के नाम से जाना जाता है ?
   अनुग्रह नारायण सिन्हा

How much does Bihar contribute to the overall food production of the country?
देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में बिहार कितना योगदान देता है ?
8 – 10%

What is the landless agricultural village population in Bihar?
बिहार में भूमिहीन कृषि गत जनसंख्या कितनी है ?
35%

What percentage of the total agriculture sector is flood affected in Bihar state?
बिहार राज्य में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत बाढ़ग्रस्त है ?
16% Affected hai total 80% कृषि क्षेत्र

 

 

Leave a Comment