अनोखा है बिहार के गया का ये सरकारी स्कूल

यहां छात्रों के साथ शिक्षक भी आते है यूनिफार्म में

ये चलन आपने प्राइवेट स्कूल में देखा होगा लेकिन यहां के सरकारी स्कूल में पहली बार है

ये निर्णय लिया गया ताकि शिक्षकों और छात्रों में समानता का भाव विकसित हो

बिहार के गया के इस स्कूल में कुल 838 बच्चे पढ़ते हैं

यही नहीं इस स्कूल के रसोइया और चौकीदार का भी ड्रेस कोड है

इस तरह का निर्णय एक अच्छा वातावरण लाता है स्कूलों में

बच्चे भी वही सीखते है जो उन्हें दिखता है,इसीलिए ये   एक अच्छा कदम साबित हो रहा है