भारत के बाज़ार में तहलका मचाने आ रही है मारुती की नयी आल्टो 

इस आल्टो को नई आल्टो लपीन LC का नाम दिआ गया है

इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर बहुत कुछ एक मिनी एसयूवी की तरह है

मौजूदा आल्टो मॉडल की तुलना में ये ज्यादा बल्की और स्पेसियस होगी

नए आल्टो के फ्रंट में बड़ी LED लाइट मिलेंगी, जो तेज़ रोशनी करेंगी

इसके इंटीरियर भी ख़ास है और ज्यादा स्पेसियस बनाई गयी है

इसमें आपको चेक डिजाइन वाले सीट कवर मिलेंगे जो काफी आकर्षक दिख रहे है

नए आल्टो में गियर लीवर भी इसमें सामने की तरफ फिक्स किया गया है। 

फ्रंट सीट के सामने इसमें छोटे-छोटे सामान को रखने के लिए कई बॉक्स दिख रहे हैं।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4 लाख आसपास शुरू होगी